सुपरटेक बिल्डर कंपनी के निदेशक आर. के अरोड़ा की बड़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

नोएडा : सुपरटेक बिल्डर कंपनी के निदेशक आर. के अरोड़ा की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, लोगों को अपने घर का सपना दिखाकर लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगा है। पीड़ित पवन वर्मा का आरोप है कि 17 लाख सुपरटेक बिल्डर कंपनी को दे चुके हैं उसके बावजूद भी लगातार फ्लैट देने के बजाय झूठे आश्वासन ही मिल रहा था। दिल्ली के पवन वर्मा ने बताया कि वर्ष 2013 में फ्लैट बुक कराया था। 2017 में फ्लैट देने की बात कही गयी थी लेकिन अभी तक उसे केवल झांसा ही मिला।

पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सुपरटेक बिल्डर कंपनी के निदेशक आर. के अरोड़ा पर नोएडा के थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि फ्लैट की कुल कीमत 24 लाख बताई गई थी। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर आर के अरोड़ा समेत 7 लोगों केस दर्ज किया गया है। 

आप को बता दें कि सुपरटेक कंपनी के मालिक का नाम आरके अरोड़ा है। आरके अरोड़ा ने 34 कंपनियां खड़ी की हैं। ये कंपनियां सिविल एविएशन, कंसलटेंसी, ब्रोकिंग, प्रिंटिंग, फिल्म्स, हाउसिंग फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन तक के काम करती हैं। यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरके अरोड़ा ने तो कब्रगाह बनाने तक की कंपनी भी खोली है।