छात्र संगठन एसएफआई द्वारा किया गया प्रदर्शन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

समीक्षा अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में हुई धांधली और पेपर लीक के विरोध मे छात्रों का दर्शन

सुलतानपुर । छात्र संगठन एसएफआई ने बस स्टैंड स्थित अपने जिला कार्यालय से जिला अधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकाल कर समीक्षा अधिकारी और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में हुई धांधली और पेपर लीक के विरोध मे प्रदर्शन किया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि लोक सभा चुनाव नज़दीक आता जा रहा है और अभी हाल ही में केन्द्र सरकार नकल विरोधी अधिनियम लागू करने जा रही है।

 वहीं राजनैतिक रूप से सबसे अहम राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार एक बार पुनः छात्रों के रोज़गार देने के वायदे में विफल हो गई। हाल ही में CTET हो या समीक्षा अधिकारी की परीक्षा या उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा इन परीक्षाओं का पेपर लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर वायरल होता पाया गया है। लेकिन सरकार व आयोग लगातार किसी भी प्रकार की परीक्षा में अव्यवस्था या पेपर लीक से इंकार कर रहा है और साथ ही परीक्षा का पूर्ण रूप से सकुशल संपन्न होने की घोषणा कर रहा है।

 इसके उलट छात्रों/अभ्यर्थियों में व्यापक रोष व्याप्त है। इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष पार्थ सारथी द्विवेदी ने कहा की वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व रोज़गार के सवाल पर पूर्ण रूप से निकम्मा साबित हो चुकी है। ना तो कोई नई भर्ती राज्य सरकार द्वारा निकाली जा रही है, और जो भर्तियां सरकार के द्वारा आ भी रही हैं उनकी परीक्षा कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में सरकार विफल है। रोज़गार देने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है, साथ ही संवेदनहीन भी,  11 फ़रवरी 2024 को हुई समीक्षा अधिकारी की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें तकरीबन 411 छात्रों का भविष्य टिका हुआ था .

जिसमें तकरीबन दस लाख छात्र ने आवदेन किया और अफसोस की बात है कि इस परिक्षा का भी पर्चा लीक हो गया है, ऐसा वीडियो सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों पर साझा हो रहा है, कही पर पेपर पहले से ही बाटा गया है, तो कही ओएमआर सीट खुली मिलती है और आयोग परीक्षा उपरांत सब कुछ सकुशल होने का दावा करा है। खानापूर्ति के नाम पर एक कमेटी का गठन करके जांच की बात कही जा रही है वो भी तब जब छात्रों ने विरोध करना शुरु कर दिया , जिसका भी कोई मतलब नही है , हर पेपर लीक के बाद बनी कमेटी के तरह उसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और जो सरकार एक परीक्षा ढंग से न करा पाए उससे जांच की क्या उम्मीद करी जाए।

इस मौके पर जिला सचिव ऋषभ यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष का इस्तीफा न होना यह सुनिश्चित करता है कि सरकार दोषियों को बचा रही है अतः हम छात्र संगठन एसएफआई के लोग यह मांग करते हैं की इन भर्तियों में हुई धांधलियों व लीक का गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही समीक्षा अधिकारी की परीक्षा व उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करके तत्काल परीक्षा आयोजित की जाय, अन्यथा हम छात्र संगठन एसएफआई के लोग व्यापक पैमाने पर प्रर्दशन करने को बाध्य होंगे, जिसका जिम्मेदार दोनों भर्ती को संचालित करने वाले आयोग के साथ साथ सरकार भी होगी। 

कार्यक्रम में मिर्जा रफी, सलिल धुरिया , रोहित नाविक, दुर्गेश यादव, नितिन तिवारी, शिंपी, अर्चना यादव, आरजू पाल, अनुपम सिंह, अरशद, शुभम तिवारी, वीरेंद्र यादव, सूरज गौड़, जसवंत राव, विजय कुमार, अंकित यादव, धीरेन्द्र, जिगर चौधरी, अनुराग यादव, रविन्द्र निषाद, अमित निषाद , शैलेश यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।