युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के प्रयोगार्थ कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
कॉन्टैक्ट सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि ज्यादा फोन काल्स ईपिक के सम्बन्ध में प्राप्त होती है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित तहसीलों से जारी होने वाले इपिक की सूची मंगाकर कर काल सेंटर पर सुरक्षित रख ली जाय और जब भी ईपिक के बारे में कोई फोन काल प्राप्त को सूची देखकर सम्बन्धित को अग्रेत्तर जानकारी उपलब्ध करा दी जाय।