युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महमूदाबाद , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में स्थित बेचू पहलवान लॉन में लाभार्थी संपर्क अभियान मंडल कार्यशाला कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व महमूदाबाद लोकसभा चुनाव प्रभारी नीरज झल्लर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के दौरान करीब 100 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्य अतिथि ने भाजपा की नीतियों और सुविधाओं के बारे में सभी को अवगत कराते हुए कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है। और हम सभी को इस अहम बदलाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। नए शामिल हुए सभी सदस्यों को उनके द्वारा पटका पहना कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान बीजेपी के जिला मंत्री एवं विधानसभा प्रभारी सुधीर सिंह, नगर अध्यक्ष रमाशंकर वर्मा, रामकुमार वर्मा, संजय वर्मा,नमन वर्मा,रवि अवस्थी, लेखा गुप्ता, मृगांक वर्मा,चंदन सोनी, अजय वर्मा समेत कई अन्य लोग भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।