युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। वृन्दावन के श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में चल रहे श्रीमद्भागवत महोत्सव के अंतर्गत भागवत प्रवक्ता आचार्य गोस्वामी मृदुल कृष्ण महाराज ने तृतीय दिवस में कथा का रसपान कराते हुए कहा वर्तमान में नई पीढ़ी के बच्चों में धर्म के प्रति निष्ठा कम हो रही है,तो वहीं उनमें पाश्चात्य संस्कृति का आकर्षण बढ़ता जा रहा है।इसके लिए हम सभी का कर्तव्य है, कि माता-पिता अपने बच्चों को बाल्यकाल से ही वैदिक सनातन संस्कृति का ज्ञान और संस्कार दें।
तभी हमारे देश से पाश्चात्य संस्कृति का पूर्ण बहिष्कार होगा। सत्संग ही मानव जीवन को सार्थक बनता है। इसके बिना जीवन अधूरा है। डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, संजय गुप्ता, सुमित गुप्ता, दासबिहारी अग्रवाल, किशोर शास्त्री, आर.पी. गुप्ता, कमलेश गुप्ता, गिर्राज गुप्ता, रमेश गोयल, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।