युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
तुम्हीं दोस्त, तो तुम्हीं हमसफर
तुम्हीं रास्ता तो तुम्हीं मंजिल,
तुमसे ही है सबकुछ हासिल
तुम ही हो हर सांस में शामिल ।
घर के दुलारे, हम सबके प्यारे
तुम हो सारी दुनिया से न्यारे,
शुभ जन्मदिन आज तुम्हारा आया
खुशी और उल्लास से मन हर्षाया।
आशीष और प्यार सबका मिले
खुशियों से तुम्हारी दुनिया सजे,
गम और दुख के साये से दूर
जीवन तुम्हारा यूं ही महके।
दुआ देता है आज मेरा दिल
सलामत और सकुशल हमेशा रहो तुम,
उम्र भी मेरी लग जाए तुम्हें
नहीं चाहिए जन्नत, बस पास रहो तुम।
--- नीलू गुप्ता, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल