संगठनात्मक मजबूती से जन-जन तक पहुंचेगा महाराणा प्रताप सेना : बिजेंद्र सिंह

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

महाराणा प्रताप सेना ने अपने इकाईयों को किया भंग, मार्च में नई कार्यकारिणी का होगा गठन, चलाया जाएगा सदस्यता अभियान

आजमगढ़। महाराणा प्रताप सेना की बैठक रविवार को शारदा चौराहा स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमे संगठनात्मक मजबूती और सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजनाओं पर मंथन हुआ। तय हुआ कि वर्तमान सभी इकाईयों को भंग कर आगामी माह में नई कार्यकारिणी के घोषणा किया जाएगा। अध्यक्षता राणा प्रताप सिंह व संचालन अनिल कुमार ने किया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहाकि संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता होते है। महाराणा प्रताप सेना के उद्देश्यों को जन-जन तक ले जाने का काम करते हुए संगठन को और मजबूत किया जाए। इसके लिए उन्होंने मार्च से सदस्यता अभियान शुरू किए जाने की बात कही।

सेना प्रमुख बिजेन्द्र सिंह ने कहाकि महाराणा प्रताप सेना संगठन एक उद्देश्य है, जो समाज को राष्ट्रवाद के सूत्र में पिरोने का काम करता है। इसके लिए शौर्य और स्वाभिमान की आवश्यकता है। 

जो महाराणा प्रताप सेना के साथियों के रग-रग में समाहित हैं। उन्होंने कहाकि सर्वसम्मति से ब्लाक से लेकर प्रदेश इकाई को भंग किया जाता है और मार्च में नए साथियों नवीन दायित्व दी जाएगी, जो सेना के उद्देश्यों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगें। संगठन ने अब तक बहुत-सी उपलब्धियां हासिल की है वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश के हर घर में महाराणा प्रताप का चित्र होगा और हमारी भावी पीढ़ियां प्रेरणापूंज्य महाराणा प्रताप को आत्मसात करते हुए पूरे फिजा में पराक्रम जीवंत करने का काम करेगी।

कमलाकांत सिंह ने कहा कि हर जागरूक व्यक्ति को महाराणा प्रताप की फोटो वितरित की जाए ताकि हर परिवार को संगठन से जोड़ा जा सकें। अन्य वक्ताओं में महेंद्र प्रताप दुबे, हरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, जय सिंह, शिवम सिंह व अन्य शामिल रहे।

इस अवसर पर चंद्रभान सिंह, जवाहर लाल सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शशिकांत राय, मनोज कुमार सिं,ह शिवम सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश खंडेलिया, अंकित पांडेय, सुरेंद्र यादव, प्रवीण सिंह, नरेंद्र सिंह, उमाशंकर एडवोकेट, राजबहादुर, राजबहादु, पंकज, बीडी, आत्मानंद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।