ईमानदारी किसी को देखती नही

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आज का समय बहुत ही खराब होते जा रहा है क्योंकि सच कोई देखने नहीं देता और दिखावे की बात को ही लोग सच समझते हैं। चलिए अब इस बात पर आज कल चल रहे सामाजिक संगठनों की बात किया जाए। कई सारे ऐसे संगठन है जो वास्तव में समाज के हित के लिए कार्य करते हैं और लगातार आगे बढ़ते थे। वो हर समाजिक कार्यो को खुद करते हैं और जब उनकी कार्य पूरे भारत मे जाने जाते हैं तो लोगो को यह कहते है कि यह सब खुद से थोड़ी किया होगा। 

पक्का कोई ना कोई सहयोग कर रहा होगा। इतना जल्दी कोई आगे कैसे बढ़ सकता है बल्कि आगे वो अपने हौसले और लगन से बढ़ते है।आज के समय मे जो सच में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं लोग उन्हे ही बेईमान कहते हैं और जो देखावे का कार्य कर रहे हैं लोग उन्हे ईमानदार कहते हैं। और आप सभी पाठक ही बताए कि आपके अनुसार कौन ईमानदार है। 

मुस्कान केशरी 

मुजफ्फरपुर बिहार