दीदारगंज चौक पर आटो पलटनें से ऑटो चालक की मृत्यु

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

दीदारगंज-आजमगढ़ : शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे दीदारगंज अम्बारी मार्ग पर थोक फल बिक्रेता कोमल सोनकर की दुकान के सामनें सब्जी  से लदा आटो पलटनें से आटो चालक अधेड़ 55 वर्षीय अरसद पुत्र शेख मोहम्मद ग्राम नौहरा थाना दीदारगंज की दर्दनाक मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह आटो चालक अम्बारी बाजार से सब्जी ब्यवसाईयों की खरीदी गई सब्जी को लेकर तेज रफ्तार से नोनारी बाजार के लिए जा रहा था कि अचानक सामनें से आ रही मोटर साइकिल सवार को बचानें में आटो पलट गई। 

जिससे आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जब कि मोटर साइकिल चालक तथा उस पर बैठी हुई महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु निकट के फुलेश स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि घटना का मुख्य कारण बाजार के थोक फल ब्यवसाई के यहां प्रतिदिन फल से लदी हुई गाड़ियां आती हैं। 

जो दीदारगंज अम्बारी मार्ग पर खड़ी होकर फल उतारती हैं और फुटकर फल बिक्रेता यहीं से फल खरीदते हैं और मार्ग पर प्रतिदिन सुबह जाम की स्थिती बनी रहती है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। मृतक के दो पुत्र अबूजर 27वर्ष अबूजैद 25वर्ष तथा 6पुत्रियों में पांच की शादी हो चुकी है। पूरे परिवार की जीविका मृतक अरसद ही चलाता था। पूरे परिवार में मातम का माहौल है।