युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से अभिनेत्री के तौर पर करियर शुरू करने वाली दिव्या खोसला को भला कौन नहीं जानता। दिव्या फिल्म निर्माता और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं। 22 फरवरी को सोशल मीडिया में अचानक दिव्या का नाम इस खबर के साथ उछलने लगा कि वो अपने पति भूषण कुमार से अलग हो रही हैं। हालांकि, टी-सीरीज के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में इन खबरों को गलत बताया गया है और इन खबरों के आने की वजह का भी खुलासा किया है।
22 फरवरी को सोशल मीडिया में अचानक दिव्या का नाम इस खबर के साथ उछलने लगा कि वो अपने पति भूषण कुमार से अलग हो रही हैं। हालांकि, टी-सीरीज के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में इन खबरों को गलत बताया गया है और इन खबरों के आने की वजह का भी खुलासा किया है।
लगभगल 2 दशक से ये कपल अपने शादीशुदा जीवन का लुत्फ उठा रहा है। ऐसे में ये साफ किया जाता है कि दिव्या अपने पति भूषण कुमार से तलाक नहीं ले रही हैं। मालूम हो कि साल 2005 में इन दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया और मौजूदा वक्त में इनका एक बेटा भी है।
दिव्या खोसला और भूषण कुमार के तलाक की अफवाह की शुरुआत उस वक्त हुई, जब अदाकारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पति के सरनेम कुमार का हटाया और अपने नाम की स्पेलिंग में भी बदलाव किया। इसके साथ उन्होंने इंस्टा बायो में डॉटर ऑफ अंकिता खोसला लिखा है।
टी-सीरीज प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में दिव्या खोसला के सरनेम हटाने की पीछे की सच्चाई को भी बताया गया है- ''उन्होंने अपने नाम से पति का सरनेम ज्योतिष कारणों से हटाया है। उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव करते हुए अतिरिक्त 'S' शब्द भी जोड़ा है।