जिला एकीकरण/ राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक उपायुक्त मनरेगा की अध्यक्षता में आयोजित की गई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : आज विकास भवन के सभागार में जिला एकीकरण/ राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक उपायुक्त मनरेगा  आरयू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश की विशेषता ही यहां की सभ्यता एवं संस्कृति है। भारत पूरी दुनिया में शांति के अग्रदूत के रूप में जाना जाता है। दुनिया को हमेशा भारत से एकता का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन के दौर में सभी चीजें बदलती रहती है, परंतु राष्ट्र की एकता की भावना कभी नहीं बदलती है।

 उन्होंने कहा कि एकीकरण की भावना के सार्वभौमिक सत्य को जीवित रखने एवं बनाए रखने तथा बच्चों, युवाओं एवं समाज के लोगों में इसके संबंध में जागरूकता बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकीकरण/जिला एकीकरण समिति को अपने दायित्व को निर्वहन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकीकरण का एकता ही मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि एकीकरण की भावना का विखंडन नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने स्तर से देश को सही दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखंडता की भावना को प्रबल करें।

जिला एकीकरण समिति की बैठक में प्रमुख समाजसेवी  जयप्रकाश नारायण, अपर जिला सहकारी अधिकारी  हरिराम यादव, प्रेमी जी, आरएन राय एवं ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण सर्वेश मिश्रा आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। राष्ट्रीय एकीकरण समिति द्वारा आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार विमर्श किया गया।