विद्यालयों का कायाकल्प, गोवंश संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा व ग्राम विकास सेक्टर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालयों का कायाकल्प, गोवंश संरक्षण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा व ग्राम विकास सेक्टर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास से लाभान्वित किये जाने हेतु चिन्हित किया गया है, यदि वे लाभार्थी भूमिहीन हैं, तो उनको प्राथमिकता के आधार पर आवासीय पट्टा का आवंटन करायें। इसी के साथ ही जिला पंचायती राज विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेन्टर) बनाया जा रहा है, इसके लिए आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध करा दें। 

जिलाधिकारी ने समस्त बीडीओ को निर्देश दिये कि कायाकल्प के अन्तर्गत जिन प्राथमिक विद्यालयों में टायलीकरण, शौचालय, बाउण्ड्रीवाल, गेट आदि का कार्य पूर्ण नही हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर फरवरी के अन्त तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

 गोवंश संरक्षण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभी तक जिन अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण पूर्ण नही है, उसे पूर्ण करायें। जो गोवंश आश्रय स्थल संचालित हैं, उन पर रात में गोवंश की सुरक्षा के दृष्टिगत एक व्यक्ति की तैनाती करायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए फर्नीचर, खिलौना, किताब आदि की व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर करायें। 

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण/कस्बों में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर नियमित रूप से साफ-सफाई कराते रहें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।