दलित सेना चलायेगी ‘सम्पर्क से समर्थन एनडीए अभियान’: सुरेन्द्र बौद्ध

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

केन्द्रीय मंत्री को श्री अयोध्याधाम का स्मृति चिन्ह भेंट किया

सहारनपुर। दलित सेना के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योगमंत्री पशुपति कुमार पारस से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की तथा श्री अयोध्याम धाम का स्मृति चिन्ह उन्हें भेंट किया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री एवं श्री बौद्ध द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव को विचार विमर्श किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना ‘सम्पर्क से समर्थनफ। अभियान’ चलाकर एक बार पुनः देश मेें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनायेगी। उन्होंने डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए आदेशित किया। 

दलित सेना के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुमार बौद्ध ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा यूपी में एनडीए एक बार फिर तीसरी बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी होगी। उन्होंने कहा कि दलित सेना सर्वसमाज हितैषी है। 

खासकर दलित, शोषित समाज, अल्पसंख्यक, पिछड़ों तथा समाज के निचले पायदान पर रहने वालों को उनको हक दिलाना सरकार व दलित सेना की प्राथमिकता है। दलित सेना व पार्टी वंचित समाज के हकों की लड़ाई हमेशा से लड़ती आयी है और भविष्य में भी लड़ती रहेगी। उन्होने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए समय-समय पर कैम्प लगाकर जागरूकता अभियान के माध्यम से जन चेतना कराकर लाभ दिलाया जाने का प्रयास किया जाता है। 

श्री बौद्ध ने कहा कि दलित सेना आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में एनडीए गठबन्धन को भारी मतों से जिताने का कार्य करेगी तथा प्रदेश की 80 लोस सीटों पर परचम लहराने का कार्य करेगी। श्री बौद्ध ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में श्रीरामलला 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद श्रीराम लला श्री अयोध्याधाम में विराजमान हुए हैं, जो संकल्प भाजपा ने लिया था उसे पूरा किया है। 

इसलिए मोदी है तो संभव है। डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश में विकास की बयार बहा रही हैं देश में बिना भेदभाव किए सर्वधर्म के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सत्ता की बागडोर यूपी के गलियारों से ही होकर निकलती है, इसलिए यूपी में एक बार भी मोदी सरकार ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी।