उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन प्रयागराज में गत 4 फरवरी को आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में प्रदेश के सभी जनपदों से 300 से अधिक कर अधिवक्ताओं ने भाग लिया। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य कर अधिवक्ताओं के बीच ज्ञान-विनिमय और विचार-विमर्श को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर, सहारनपुर नगर के वरिष्ठ कर अधिवक्ता विक्रम चावला को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नयाधिश, न्यायमूर्ति श्री पियूष अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। 

यह सम्मान श्री चावला के विधि व्यवसाय एवं प्रांतीय बार संघ में दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया। श्री चावला ने 40 वर्षों से अधिक समय तक कर कानून के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। वे प्रांतीय बार संघ के सक्रिय सदस्य रहे हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। श्री विक्रम चावला ने इस अवसर पर आयोजित तकनीकी सत्र का भी संचालन किया। 

वे उत्तर भारत में कर विधि क्षेत्र के एक प्रमुख विशेषज्ञ और अनुभवी व्यक्तित्व हैं। वह समाजिक क्षेत्र की अनेक संस्ताओं में भी सक्रिय है। उन्हें पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए हैं। उनके पिता स्वर्गीय श्री रघुनाथ चावला भी एक प्रतिष्ठित कर अधिवक्ता थे।