युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
जल यात्रा का आचार्यश्री की निश्रा में हुआ आयोजन
साधु-साध्वी भगवंतो का आज होगा मंगल प्रवेश
धोरीमन्ना । आलम नगरी धोरीमन्ना में श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा नवनिर्मित श्री शांतिनाथ प्रभु जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव व पंचान्हिका महोत्सव के कार्यक्रम के शुभारम्भ से दो दिन पहले सोमवार को परम पूज्य वसीमालाणी रत्नशिरोमणि ब्रह्मसर तीर्थेद्वारक खरतरगच्छाचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में जल यात्रा का आयोजन हुआ।
श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमन्ना के अध्यक्ष बाबुलाल लालण ने बताया कि आलम नगरी धोरीमना में 07 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक श्री शांतिनाथ प्रभु के जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में पंचान्हिका महोत्सव का आगाज आज साधु-साध्वी भगवंत के प्रवेश व विभिन्न पूजन के साथ होगा।
लालण ने बताया कि महोत्सव के आगाज से एक दिन पहले धोरीमन्ना नगर में 21 कुओं से 21 कलश पानी के भरे बालिकाओं और महिलाओं के सिर पर धारण कर जल यात्रा का आयोजन हुआ। उसके बाद आचार्य श्री द्वारा 21 कुओं के पानी के कलश पर वासक्षेप देकर अभिमंत्रित किया गया जो यह 21 कलश का पानी प्रतिष्ठा में विभिन्न पूजन में उपयोग में लिया जायेगा। सचिव गौतमचन्द सेठिया ने बताया कि जैन श्री संघ धोरीमन्ना द्वारा प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही है पुरे धोरीमन्ना क्षेत्र को सजाया जा रहा है।
आज होगा प्रतिष्ठा महोत्सव के विभिन्न पूजन का आयोजन और प्रतिष्ठा में निश्रा प्रदान करने पधार रहे, जिसमें गणिवर्य श्री कमलप्रभसागरजी म.सा., बहन म.सा. विधुत्प्रभा श्रीजी, साध्वी शुभदर्शना श्रीजी म.सा., साध्वी मुक्तांजना श्रीजी म.सा., नीतिगुणा श्रीजी म.सा., साध्वी कैवल्यप्रिया श्रीजी म.सा., सहित कई साधु-साध्वी भगवंत का धोरीमना नगर प्रवेश आज मंगलवार को होगा। जिनका श्री शांतिनाथ जैन श्री संघ धोरीमना द्वारा सामैया करवाकर स्वागत किया जायेगा।