चौबीस बेरोजगारों को मिला नियुक्ति पत्र, एक सौ इक्यावन को जल्द बुलाएंगी कम्पनियां

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

लालगंज के सलेम भदारी स्थित पुनीत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगा रोजगार मेला

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय कस्बे के पुनीत आईटीआई में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कौशल विकास मिशन के तहत बेरोजगारों को नवीन रोजगारों एवं तमाम नौकरियों के बारे में जानकारी दी गयी। मेले में सौ से ज्यादा बेरोजगारों को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के लिए पंजीकरण कराया। इसमें से चौबीस युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जबकि एक सौ इक्यावन युवाओं को बाद में नियुक्ति पत्र दिये जाने का आश्वासन मिला है।

 कौशल विकास मिशन प्रतापगढ़ द्वारा लगाए गए मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख लालगंज इं. अमित प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसा रोजगार मेला यदि सरकार की तरफ से आयोजित किया जाता रहेगा तो हमारे क्षेत्र का कोई भी नवयुवक बेरोजगार नही रहेगा। संस्थान के निदेशक डॉ0 सिद्धार्थ त्रिपाठी ने अपने संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे इस सत्र में हमारे संस्थान ने सौ प्रतिशत प्लेसमेंट जॉब की गारंटी दी उसी प्रकार से इस मेले का लाभ भी संस्थान सहित अन्य बेरोजगारों को भी मिलेगा। कौशल विकास मिशन की तरफ से आई वंदना सिंह ने कहा कि ऐसे मेलों से जहाँ बेरोजगारों को रोजगार मिलता है वहीं नई कंपनियों के द्वारा जॉब भी ऑफर किये जाते हैं। 

विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन अनीता संतोष द्विवेदी ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास होना चाहिए। बीबी सिंह, मृत्युंजय पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय सहित कई लोगों ने जॉब एवं रोजगार के बारे में तमाम जानकारियां साझा की। कार्यक्रम में डॉ0 आरएस त्रिपाठी, डॉ0 पुरषोत्तम शुक्ल, राहुल मिश्र, प्राचार्य प्रोफेसर डॉ0 शैलेन्द्र मिश्र, आलोक द्विवेदी, डॉ0 वर्तिका मिश्रा, फणीन्द्र मिश्र, श्रीकृष्ण यादव मीनाक्षी गौतम, स्वाती पाल, कंचन वर्मा आदि रहे। रोजगार मेले में फेम इन्डस्ट्रीज, यजाकी प्रा0लिमिटेड, फुरकुवा मिंडा, मदर्सन सुमी सिस्टम लिमिटेड आदि कंपनियांे के प्रतिनिधियों ने बेरोजगारों से साक्षत्कार किया।