युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ : शासन के निर्देश के क्रम में प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन दिनांक 24 नवम्बर से किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत बनकट व बस्ती भुजवल, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत चुनुगपार, मिश्रपुर, मिर्जापुर व फरीदपुर, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत मोहिउद्दीपुर व दुबरहां बुजुर्ग, हरैया के ग्राम पंचायत मंसुरियापुर व अजगरा मशर्फी, कोयलसा के ग्राम पंचायत नेबुवाडीह व मादेपुर, लालगंज के ग्राम पंचायत पकड़ी खुर्द व कहला सिकन्दरपुर, महराजगंज के ग्राम पंचायत गोपालपुर व सिकन्दरपुर आइमा, मेंहनगर के ग्राम पंचायत नई व डीहा, मोहम्मदपुर के ग्राम पंचायत गोसड़ी व गोठांव, पल्हनी के ग्राम पंचायत गिरधरपुर व हैदराबाद उर्फ छावरा, पवई के ग्राम पंचायत भरमा व नाहरपुर, रानी की सराय के ग्राम पंचायत साकिपुर व मझगावा, तहबरपुर के ग्राम पंचायत खरकौली, ओहनी, चकिया दूबे रामपुर व अमिलाई में वैन भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया गया।
इसी क्रम में दिनांक 28 दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड अहिरौला के ग्राम पंचायत इशहाकपुर व करनपुर, अतरौलिया के ग्राम पंचायत लोहरा व तेजापुर, अजमतगढ़ के ग्राम पंचायत सिकरौरा, तरौका, डिघवनिया काजी व तुरकौली, बिलरियागंज के ग्राम पंचायत मिरिया रेहड़ा व श्रीनगर, हरैया के ग्राम पंचायत चिलबिली दान चिलबिली व सपहा पाठक, कोयलसा के ग्राम पंचायत भरौली टोडरपुर व ककरही, लालगंज के ग्राम पंचायत करिया गोपालपुर व रेवोसा, महराजगंज के ग्राम पंचायत भीलमपुर व सरदहा, मेंहनगर के ग्राम पंचायत दौलतपुर व बीरभानपुर, मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत इनाओ भार व बिसहम मिर्जापुर, पल्हनी के ग्राम पंचायत गौरडीह खालसा व मनिकाडीह, पवई के ग्राम पंचायत दोस्तपुर व टेनी, रानी की सराय के ग्राम पंचायत मोइया मखदुमपुर व खातिरपुर, तहबरपुर के ग्राम पंचायत बड़सरा आइमा, इब्राहिमपुर, बनहरा व मेहमौनी में वैन भ्रमण कार्यक्रम/कैम्प के माध्यम से लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक एवं लाभान्वित किया जायेगा।