नो एंट्री के सम्बन्ध सहारनपुर गुडस ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। सहारनपुर गुडस ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के द्वारा नो एंट्री के सम्बन्ध एक ज्ञापन सहारनपुर के एसपी ट्रैफिक को सौपा। जिसमे उन्होने उनके सामने आ रही समस्याओ के समाधान करने की मांग की गई। 

सहारनपुर गुडस ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कालीया ने बताया कि हम ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के द्वारा व्यापार और उद्योग जगत की सेवाएं देते हैं। 

हमें इन दोनों बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जो जिला प्रशासन ने नो एंट्री का समय निश्चित किया हुआ है। आरोप है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा उसका पालन न करते हुए हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। जो हमारे वहां सहारनपुर में प्रवेश करते हैं उन्हें रात्रि दस बजे तक का समय दिया हुआ है परंतु सहारनपुर नगर की सीमाओं पर जो पुलिस का स्टाफ दिया हुआ है। 

वह रात को 12 बजे तक भी ट्रक को नगर के अंदर प्रवेश नहीं करने देते। जिस कारण से ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रात्रि एक बजे से पहले प्रवेश नहीं कर पाता और प्रातः काल 6 बजे से पहले ही पुलिस वाले ट्रकों को रोकना शुरू कर देते ह। जिस कारण से हम अपने व्यवसाय को नहीं कर पा रहे हैं और हमारे लिए रोजी और रोटी का संकट पैदा होता जा रहा है। 

एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन मे  सहारनपुर गुडस ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के द्वारा मांग की गई कि नो एंट्री के समय को प्रातः काल सात बजे तक और रात्रि में 9 बजे तक निश्चित करवाने की व्यवस्था करें एवं नाजायज रूप से ट्रैकों को नगर के बाहर 12 बजे तक नहीं रोका जाना चाहिए ताकि हम अपने व्यवसाय को ठीक प्रकार से संचालित करते हुए अपने अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें। इस दौरान सहारनपुर गुडस ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।