सांसद को 8 सूत्रिय मांगो को लेकर ज्ञापन पत्रक दिया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

आजमगढ़ : विशिष्ट करसपोडेन्ट महिला उत्थान समिति की बीसी सख्यिों ने हरिऔध कला केन्द्र पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहॅू को 8 सूत्रिय मांगो को लेकर ज्ञापन पत्रक दिया। प्रिती ने बताया कि सांसद को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम से सांसद को सौपा, उन्होन बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चुनी गयी बीसी सखी की समस्याऐं तथा मांग पत्र -

1.सरकार के द्वारा जो 75000/- सपोट फण्ड दिया गया था उसे पूरी तरह से माफ किया जाये क्योकि बी0सी0 सखियो की इतनी आमदनी नही होती  है जो इन कर्जा की भरपाई कर सके।

2.हम लोगो का मानदेय बढ़ाकर स्थायी किया जाये जिससे हम लोगो की अजीविका चल सके। 

3.हम लोगो का खाता नजदीकी राष्ट्रयकृत बैंक में सेक्शन-194एन. के तहत ओ0डी0 एकाउन्ट खोला जाये। 

4.हम सभी बहनों को आधार करेक्शन तथा नये आधार बनाने की आ0डी0प्रदान की जाये जिसस हम सबकी आय बढ़ सके। 

5.शासन के द्वारा जितने भी शासनादेश जारी किये गये है। उन सबको जमीन पर शतप्रतिशत पालन कराया जाय।

6.डिवाइस पापस करके उसी पैसे से लैपटाप दिया जाये जिससे अन्य कार्य करके आमदनी को बढ़ाया जा सके। 

7.सरकार के द्वारा जो मानदेय रखा गया था उसे तत्काल बीसी सखियो के खाते में भेजा जाय। 

8.हम सभी का चयन एक ग्राम पंचायत एक बीसी अन्तर्गत किया गया है तो हम सभी को एक जैसी डिवाइस और एक जैसी बैक तथा एक जैसा कमीशन उपलब्ध कराया जाय। क्योकि यह छोटी-छोटी प्राइवेट वालेट बैंक को कोई पहचान नही होने के कारण हम लोगो का कार्य सुचारू रूप से नही चल पता है हम लोग गॉव के रहने वाले है गॉव में इन बैंको का कोई प्रचार-प्रसार नही है। 

बी0सी0 सखियों ने का कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चुनी गयी बीसी सखियों की समस्याए तथा मांग पत्र को पूरा करने एव उत्तर प्रदेश सरकार की समस्त 58000 बीसी सखियॉ सरकार की आभारी रहेगी अन्यथा की स्थिति में मांग पूरी नही होती है तो 58000 बीसी सखियां आन्दोलन करने को बाध्य होगी। 

इस मौके पर रिता यादव , प्रिती कुमार, मधुलता, बबली, किरन, गुलाबी देवी, अम्बिका, सीमा देवी, किरन कुमारी आदि उपस्थित रही।