25,000/-रुपये का इनामिया अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार, नगदी व अवैध शस्त्र बरामद

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं के त्वरित अनावरण एवम् अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 06.02.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी  प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव के नेतृत्व में एसओजी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, उ0नि0 प्रदीप दूबे, हे0का0 शिवशंकर, हे0का0 विष्णु सिंह, का0 प्रशान्त शेखर सिंह, का0 दानवीर सिंह ,का0 राजू सरोज, म0आ0 डॉली रानी व थाना तालगांव प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र तोमर, उ0नि0 मनोज कुमार गुप्ता, उ0नि0 राकेश कुमार निषाद, हे0का0 मो0 आफाक, का0 सौरभ कुशवाहा, का0 अनुज त्रिपाठी, का0 अनिल यादव, ,का0 अमित यादव, का0 जितनेन्द्र तोमर आदि आदि पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजनी आदि के अभियोग में प्रकाश में आये वाछिंत चल रहे थाना तालगांव के 25,000/- रूपये के इनामिया शातिर अपराधी बुल्लु पुत्र शत्रोहन निवासी लोनियनपुरवा बेदौरा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 जिससे 01 अदद तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस, 02 अंदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अदद मोटर साइकिल  बिना नम्बर प्लेट व 8500/- रुपये नगदी बरामद हुआ है। अभियुक्त का एक बड़ा गिरोह है, जो दिन में मोटरसाईकिलों से भिन्न भिन्न क्षेत्रों में निकल कर रैकी करके मकानों/दुकानो में चोरी करते हैं। जिसके संबंध में थाना तालागांव पर 1.मु0अ0सं0 188/23 धारा 457/380 भादवि  , 2.मु0अ0सं0 204/23 धारा 457/380 भादवि , 3.मु0अ0सं0 338/23 धारा 457/480 भादवि , 4.मु0अ0सं0 315/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना तालगांव  सीतापुर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त उपरोक्त काफी समय से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रू0 का इनाम घोषित किया गया था।

 गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों पर गैंगेस्टर एक्ट/मादक पदार्थ/अवैध शस्त्र/चोरी/नकबजनी व मारपीट आदि अपराधो के संबंध में करीब एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी व बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में थाना तालागंव पर मु0अ0सं0 50/24 धारा 307 भा0द0वि0 व 25(1-B) A ACT पंजीकृत किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।