रक्तदान शिविर में 121 यूनिट रक्तदान एकत्रित

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। रक्तदान क्षेत्र में सहारनपुर की प्रतिष्ठित संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा जनपद के गोपाल मन्दिर, गोपाल नगर में स्वर्गीय रक्तवीर पार्थ माहेश्वरी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 121 रक्तदाताओं ने पार्थ माहेश्वरी के नाम अपने खून का दान देकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते कुछ महीने पहले संस्था के नियमित रक्तदाता एवं कोर टीम मेम्बर पार्थ माहेश्वरी का निधन मात्र 29 वर्ष की अल्पायु में हो गया था। 

पार्थ इतनी कम उम्र में कुल 73 बार रक्तदान चुके थे। संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने ख़ुद इस शिविर में 23वी बार रक्तदान करते हुए बताया कि एफ.बी.डी ट्रस्ट जनहित को समर्पित ज़रूरतमंद मरिजो एवं थैलीसीमिया पीड़ित मरिजो के लिए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर करती रहती है।

रक्तदान शिविर संयोजक अंकित तनेज़ा ने बताया कि ज़िला अस्पताल में थैलासीमिया पीड़ित बच्चो जीवित रहने के लिए नियमित रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है।

संस्था संरक्षक नीरू सिंह और अश्वनी मित्तल ने पार्थ के नाम अपना रक्तदान करते हुए बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। शरीर में पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। रक्तदान शिविर में नन्दिनी बाठला, ऋतु अरोड़ा, दिनेश वर्मा, विनीत रामपाल, चंद्रजीत सिंह निक्कू, संदीप शर्मा, आरिफ़, कार्तिक, प्रिंस गिरधर, गौरव सैनी, अमित जैन, योगेश पंवार, विकास पंवार, अभय राज, तरुण भोला, उदित अग्रवाल, आशीष रोहिला आदि ने भाग लिया।