कुशल वाटिका की गयारवीं वर्षगांठ व शिखर पर ध्वजारोहण 12 फरवरी को होगा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अठठारह अभिषेक, सतरभेदी पूजा, ध्वजारोहण व नवकारसी का होगा आयोजन

 वर्षगांठ को लेकर तैयारियां अन्तिम चरण पर

बाड़मेर। राष्टीय राजमार्ग-68 बाडमेर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका प्रांगण में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिन मन्दिर, दादावाड़ी, नवग्रह मन्दिर, देवी-देव मन्दिर, एवं गुरू मन्दिर की गयारवीं वर्षगांठ 12 फरवरी को मनायी जायेगी। कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि परम पूज्या डॉ.विद्युतप्रभा श्रीजी महाराजा साहिब की प्रेरणा से व प्रवर्तिनी प्रमोद श्रीजी म.सा. की स्मृति में बनी कुशल वाटिका के नौ मन्दिरो की गयारवीं वर्षगांठ परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा से माताजी म.सा. साध्वी रतनमाला श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में 12 फरवरी को वर्षगांठ के दिन कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 08ः30 बजे अठारह अभिषेक, प्रातः 09ः30 बजे सतरभेदी पूजा इसके तत्पश्चात प्रातः शुभ मुहुर्त में शिखर पर लाभार्थी परिवारो द्वारा मन्त्रोचार के साथ ध्वजा चढाई जायेगी, उसके बाद साध्वीवर्या की निश्रा में धर्मसभा का आयोजन होगा। कार्यक्रम के बाद लाभार्थी परिवारों द्वारा संघ स्वामीवात्साल्य का आयोजन होगा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि ग्यारवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिन मन्दिरो को रंगीन रोशनी व फूलो द्वारा सजाया गया है। वर्षगांठ कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्रो सहित भारतभर से गुरूभक्त शिरकत करेंगे। 

वर्षगांठ को लेकर आगामी दिनों से नौ मन्दिरो पर ध्वजा चढाने के लिए लकड़ी की सिढीया बांधने के लिए कार्य अन्तिम चरण पर चल रहा है व मन्दिरों व परिसर को भव्य लाईटिंग से सजाया जा रहा है। कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारी व ट्रस्टी भी वर्षगांठ मे आने के लिए टेलीग्राम व सोशल मिडिया, बेनरों द्वारा वर्षगांठ में आने का न्यौता दे रहे है। इस वर्षगांठ को लेकर तैयारिया अन्तिम चरण पर चल रही है।