सी0 एच0 सी0 पर विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित हुई रैली एवं संगोष्ठी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जहानागंज आजमगढ़ । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर पर रविवार को कैंसर बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सा अधीक्षक डा धनंजय कुमार पाण्डेय  के नेतृत्व में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया और रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया तत्पश्चात  संगोष्ठी में डॉक्टर धनंजय ने विभिन्न प्रकार के कैन्सर की बीमारियो एवं उन से बचाव के लिए उपस्थित जनमानस एवं कर्मचारीगण को विस्तार पूर्वक बताया और अनुरोध किया कि हमें अपने जीवन दिनचर्या में सुधार लाना होगा धूम्रपान अल्कोहल पान नशा से दूर रहना चाहिए एवं  प्रतिदिन  व्यायाम करना चाहिएं ।  

मोटापे को कम करना पड़ेगा इसके लिए जरूरी है हम नियमित व्यायाम करें आराम तलब तथा एकाकी  जीवन   भी कैंसर बीमारी का एक प्रमुख कारण है चिकित्सा अधीक्षक  ने उपस्थित जन समूह से अपील किया कि आप क्षेत्र में जाकर जागरूकता फैलाने की कोशिश करें कि शासन स्तर से कैंसर बीमारी से बचाव के लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना पड़ेगा क्योंकि इस समय विश्व में मरने वाला प्रत्येक  छठा व्यक्ति कैंसर रोग से ग्रसित होता है संगोष्ठी का संचालन ज्ञानेन्द्र सिह  ने किया । संगोष्ठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर के सभी चिकित्सक सभी स्वास्थ्य कर्मी के साथ सा दूर दराज से आज हुए मरीज एवं उनके तिमारदार भी उपस्थित रहे।