शादी के दिन बाल दिखेंगे शाईनी, फॉलो करें ये Hair Care Routine

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत ही खास होता है। इस खास दिन से पहले लड़कियां अपनी त्वचा से लेकर बालों तक की अच्छी तरह से देखभाल करती हैं ताकि वह शादी वाले दिन सबसे सुंदर और आकर्षित दिखे। लेकिन फिर भी कई बार शादी वाले दिन बाल खराब दिखते हैं जिससे ऑवरऑल लुक फीका पड़ जाता है। बाल आउटफिट के साथ क्राउन के जैसी भूमिका निभाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि शादी से पहले आप अपने बालों की देखभाल कैसे कर सकते हैं।

हेल्दी होने चाहिए बाल 

बालों में कोई भी स्टाइल करने से पहले यह ध्यान में रखें कि आपके बाल हेल्दी हों। अगर आपके बाल हेल्दी होते हैं तो आप शादी वाले दिन कोई भी हेयरस्टाइल कर सकते हैं। ऐसे में बालों कीं कंडीशनिंग करना शुरु करें। इससे इनमें शाईन आएगी और फ्रिजी हेयर्स की समस्या भी दूर होगी। 

बालों को ट्रिम करें 

दो मुंहे बालों के कारण आपके बाल और भी ड्राई हो सकते हैं इसलिए अपनी शादी से पहले इन्हें ट्रिम जरुर करें। यहां तक कि यदि आप बालों को थोड़ा सा भी काटते हैं तो भी आपको अपने खास दिन पर फर्क नजर आएगा। 

अच्छी क्वालिटी के हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें 

बालों में यदि आप अच्छी क्वालिटी के हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं तो भी यह शाईन करेंगे। गोदरेज प्रोबियो पैराबेन (Godrej Probio Paraben) के शैंपू और कंडीशनर हर किसी तरह के बालों पर सूट करेंगे। इसके अलावा बालों में ज्यादा हीट वाले उपकरण इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें। स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और हीट प्रोटेकटेंट स्प्रे आपके बालों की जड़ों को कमजोर बना सकते हैं ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करने से पहले सावधानी बरतें।

ऐसी एक्सेसरीज लगाएं 

हेयर एक्सेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए वेडिंग सीजन बिल्कुल परफेक्ट होता है। डेकोरेटिव पीन्स, क्लीप्स, फ्लोरल क्राउन और ओरनेट कंघी का इस्तेमाल करके आप अपने लुक में एक्स्ट्रा ग्लैमर का तड़का लगा सकते हैं। इसके अलावा बालों में ऐसी एक्सेसरीज ही इस्तेमाल करें जो आपके आउटफिट के साथ मैच करे। 

धूप-बारिश-हवाओं से बचाएं बाल 

शादी से पहले यदि आप कहीं बाहर समय बिताने जा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि धूप, हवा और बारिश से अपने बालों को बचाएं। बाहर जाने से पहले टॉपी पहनकर जाएं, स्कार्फ पहनें और यूवी किरणों से अपने बालों को बचाएं। 

इस बात का भी रखें ध्यान 

यदि आप चाहती हैं कि आपके खास दिन पर आपके बाल भारी और शाईनी दिखें तो आप प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस्ट से ब्लो आउट करवा सकती हैं। आपके बाल किस टाइप के हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन यदि आप बालों की अच्छे से देखभाल करते हैं और उनकी स्टाइलिंग अच्छी तरह से करते हैं तो आपके खास दिन पर बाल और भी अच्छे दिखेंगे और शादी वाले दिन यह शाईनी और स्ट्रॉन्ग भी नजर आएंगे।