युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , रेवती ( बलिया) । नगर के बीचलागढ स्थित हनुमान मंदिर के जीणोद्धार के पश्चात आयोजित सात दिवसीय सर्व देवता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के चौथे दिन प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यज्ञाचार्य सुनील शास्त्री तथा त्यागी जी महराज के नेतृत्व में विभिन्न रथों पर सवार अलग अलग सर्व देवताओं का जुलूस गांजा बाजा के साथ नगर भ्रमण के लिए निकला।
पोस्ट आफिस, उत्तर टोला, बुढ़वा शिव मंदिर, दुर्गा स्थान,बीज गोदाम, सब्जी मंडी, बड़ी बाजार,थाना,बस स्टैंड के रास्ते नगर में स्थित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर से मिलाप करते हुए अपने निर्धारित स्थान यज्ञ स्थल पर पहुंचा। नगर भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में मौजूद महिलाएं व युवा बम बम महादेव, जय श्रीराम,जय हनुमान जी का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय,मांडलू सिंह, भोला ओझा,पप्पू पांडेय, मनोज सिंह, नारायण जी सिंह ,राजू पांडेय, विरेंद्र गुप्ता, गुड्डू केशरी आदि मौजूद रहे।