युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। बेहट रोड स्थित श्री साईं सिद्ध पीठ मंदिर में आज नववर्ष के उपलक्ष में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए गायन, नृत्य एवं अभिनय की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नृत्य वर्ग में प्रथम स्थान आकांशा,गायन वर्ग में मनप्रीत कौर ने जिसकी उम्र महज 4 वर्ष थी बाबा का भजन गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।
अभिनय वर्ग में आशुतोष ,वंश, सक्षम, नित्या,गिन्नी गुप्ता, विश्वास वशिष्ठ ने अच्छी प्रस्तुति की है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत एक विशेष महिला वर्ग का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान श्रीमति अनुपमा सिंह तथा दितीय स्थान श्रीमति संतोष शर्मा ने प्राप्त किया। विनित कर्नवाल ट्रस्टी एवं शिवकुमार ट्रस्टी द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका श्रीमति अल्का कर्नवाल, आस्था एवं खुशी द्वारा की गई। मानसी कश्यप द्वारा संचालक की भूमिका निभाई गई। अनन्या शर्मा, मोनिका सैनी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।इस प्रतियोगिता में एल बी डी एकेडमी द्वारा एक विशेष प्रस्तुति दी गई।
प्रातः बाबा का अभिषेक 21 सुगन्धित द्रव्यों से किया गया और रेशमी वस्त्रों से बाबा को सुसज्जित किया गया और विकास अग्रवाल जी द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। प्रातः से ही बाबा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु आए और बाबा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया।
ट्रस्टी विनीत करनवाल ने सभी भक्तों को नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाए दी और कहा कि बाबा के माध्यम से असहाय लोगों के लिए श्री साई सिद्ध पीठ मन्दिर सदैव सेवा में तत्पर है। इस शुभ अवसर पर राकेश सिंह, चानिक अरोड़ा, अनिरुद्ध राणा, सुनील गोयल, ललित अग्रवाल, अजय शर्मा, राजबीर सैनी, सचिन तायल आदि भक्त सम्मिलित हुए।