गंदगी मिलने पर बस स्टेशन इंचार्ज पर जुर्माना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा। परिवहन निगम चित्रकूटधाम मंडल के नोडल प्रभारी जगत राज त्रिपाठी ने बुधवार को बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर स्टेशन इंचार्ज पर जुर्माना करने व बसों की सीटें खराब होने से फोरमैन से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए। बुधवार को मुख्यालय आए नोडल प्रभारी ने बस स्टैंड में साफ-सफाई देखी। जगह-जगह कूडा मिलने पर नाराजगी जताते हुए बस स्टेशन इंचार्ज सुरेश मिश्रा पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बांदा-प्रयागराज, बांदा-कानपुर और हमीरपुर डिपो की बसों को चेक किया। बस में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स न होने व सीटें फटी मिलने पर फोरमैन बांदा व हमीरपुर से स्पष्टीकरण मांगने के आदेश दिए। 

उन्होंने स्टेशन प्रबंधक चित्रकूटधाम मंडल विनोद मौर्या को निर्देश दिए कि सभी बसों में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, आग से बचाव के लिए सिलिंडर हों। बसों की सीटें, खिड़की, दरवाजा, कांच आदि होना चाहिए। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। बाद में उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के साथ बैठक की। पिछले साल की तुलना में इस वर्ष डीजल औसत व आय बढ़ाने के निर्देश दिए। राठ डिपो की आय वृद्धि सही न होने पर चेतावनी जारी करते हुए सुधार के निर्देश दिए।