युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। भारतीय महासंघ के अध्यक्ष डॉ0 विष्णु सहाय की अध्यक्षता में फरीदाबाद 24 जनवरी 2024 को हैरीटेज हट ,सूरज कुंड, फरीदाबाद, हरियाणा में पहला राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार व कोचिंग कोर्स आयोजित किया गया। में आयोजित तीन दिवसीय सेकंड नेशनल शुआई जिआओ चाइनीस रेसलिंग इंस्ट्रक्टर और रेफरी कोर्स सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सहारनपुर के सात सीनियर खिलाड़ी ने प्रतिभागिता कि।
इस सेमिनार में देश के 20 विभिन्न राज्यों से 80 से अधिक कोच व सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे ट्रेनिंग और तकनीकी ज्ञान खेल की बारीकियां को सीखने के लिए इटली से यूरोपीय ग्रैंड मास्टर एंटोनियो लेजियानो तथा मल्टीप्ल चैंपियन मास्टर एलिसियो आए हुए थे इस सेमिनार में इंस्ट्रक्टर ,ब्लैक बेल्ट तथा रेफरी की परीक्षा भी आयोजित की गई थी।
जिसमें सहारनपुर के प्रदीप त्यागी सुषमा सिंह तथा अमित कपिल ने ब्लैक बेल्ट तथा रेफरी की परीक्षा में हिस्सा लिया और रेफरी परीक्षा को पास किया यह तीनों लोग सहारनपुर की ओर से नेशनल रेफरी के रूप में मैई के अंतिम सप्ताह में आयोजित आगामी नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे साथ ही इसमें आयोजित ब्लैक बेल्ट की प्रतियोगिता में पीयूष मित्तल पुनीत वर्मा हर्षित बिंदल ने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में भाग लिया जिसका परिणाम आगमि समय में किया जाएगा ।
बड़े ही हर्ष के साथ मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदीप त्यागी को इंडिया मे शुआई. जिआओ खेल का रेफरी डायरेक्टर बनाया गया है बह इस खेल को उचतम शिखर तक पहचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर कुलदीप त्यागी, हिमानी त्यागी ,पुष्पेंद्र सैनी अवि त्यागी आदि गण मान्य लोग उपस्थित रहे और हर्ष व्यक्त किया।