शिवपाल के बयान पर बोले प्रवीण तोगड़िया, जिनका नाम शिवपाल है वह तो मेरा भाई है, कभी चाय पर मिले तो चर्चा करेंगे

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

वाराणसी। राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने शिवपाल यादव के बयान कार सेवकों पर गोली चलाने का फैसला सही था। पर कहा कि उनका तो नाम ही शिवपाल है। जिसके नाम में शिव है वह हमारा भाई है। भाई के विरुद्ध कैसे बोलूंगा। कभी मिलकर चाय पिएंगे तो बैठकर चर्चा करेंगे। पूछा गया कि क्या शिवपाल आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। 

तो बोले हमने मीरबाकी से लेकर औरंगजेब तक लाठियों और गोलियों के बीच लड़ कर हमने मंदिर बनवाया है। सभी हिन्दू मेरे भाई हैं कभी न कभी मेरे साथ आ जायेगा। कोई आज आएगा, कोई कल आएगा, कोई परसों आएगा और यह तो शिवपाल है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि ज्ञानवापी के टैंक की सफाई का आदेश हुआ है और उसे डीएम के निर्देशन में साफ करवाया जाएगा। यह अच्छी पहल है। वहां शीघ्र ही मंदिर बनेगा। 

उन्होंने कहा कि भारत में राम और कृष्ण का सम्मान नहीं होगा तो क्या अरबिस्तान में होगा। ओवैसी के बयान की किसी कीमत पर ज्ञानवापी नहीं लेने देंगे के जवाब में उन्होंने कहा कि वो सिर्फ कहते हैं और हम करके दिखाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मुझे मिला है। मै 21 जनवरी को अयोध्या जा रहा हूं और वहां होने वाले भव्य दीपोत्सव में शामिल होऊंगा। राम मंदिर हिंदुओं का विजय स्मारक है। 

राम सभी के है और जो आज अलग-अलग दलों में है उनके पूर्वजों ने भी 450 सालों तक राम मंदिर के निर्माण के लिए संघर्ष किया है। योगी जी और मोदी जी के रहते हुए काशी और मथुरा में भव्य मंदिर बनेगा और मुझे विश्वास है कि जिस तरीके के कार सेवा करने के लिए अयोध्या में मंदिर बनवाने के लिए लाठी-गोली खानी पड़ी वैसी नौबत काशी और मथुरा के भव्य मंदिर निर्माण में नही आएगी।