पीले ईंटो से हो रहा है कूड़ाघर का निर्माण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कटरा बाजार /गोंडा । विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत माधोपुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साढ़े तीन लाख रूपए की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते केंद्र के निर्माण कार्य में अनियमितता बर्ती जा रही है। कूड़ा घर निर्माण के लिए बिना नींव की खुदाई किये ही पीली ईंट का प्रयोग कर दीवाल की चुनाई की जा रही है। 

वही दीवाल की चुनाई के लिए घटिया मिटिरियल का प्रयोग किया जा रहा है। मजदूरी का कार्य कर रहे लोगों ने बताया कि उनको जिस तरह प्रधान ने बनाने के लिए कहा है उस तरह कर रहे है। निर्माण के लिए बगल से ही बालू की खुदाई करके केंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से अनियमितता की जा रही है जिम्मेदारो को जानकारी होने के बावजूद भी कारवाई नही की जा रही है। इस संबंध में एडीओ पंचायत प्रीतम श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिली है गुणवत्ता की जांच कर कारवाई की जाएगी।