बभनजोत/गोंडा। गौरा विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बभनजोत के अंतर्गत गौरा चौकी बाजार में पुलिस चौकी के पीछे सी एफ सी किक्रेट क्लब के द्वारा अन्डर आर्म टुर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उद्घाटनकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रईस अहमद बब्बू प्रधान के द्वारा किया गया। श्री अहमद ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। श्री अहमद ने कहा कि लगभग 10 वर्षों से इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल किया जा रहा है।
और आयोजकों द्वारा 10 वर्षों से मुझसे ही उद्घाटन कराया जाता है। इसके लिए आयोजकों के हम शुक्रगुजार हैं कि मुझे इतना प्यार मोहब्बत दे रहे हैं। श्री अहमद ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा कायम होता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार जीत की परवाह नहीं करनी चाहिए। खेल में हार जीत लगी रहती है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का हौसला बुलंद होता है। उद्घाटन मैच सहचनिया बनाम सरायखास के बीच खेला गया। सहचनिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में तीन विकेट खोकर 77 रन बनाए।
77 रनों का पीछा करने उतरी सराय खास टीम ने ऑल आउट होकर सिर्फ 42 रन पर ही सिमट गई। और सहचनिया की टीम ने यह मैच 35 रनों से जीत लिया। सहचनिया के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का इनाम मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया। इस टूर्नामेंट के आयोजक सारिक खान, अब्दुल कादिर, चांद बाबू राना, कमाल खान महबूब वकील अमीर अहमद अरशद खान अब्दुल अजीज अमीर अहमद बाबर हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।