युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़। रानी सराय ब्लॉक के अंतर्गत हसनपुर में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलराज सिंह व विशिष्ठ अतिथि रानी सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता विश्वनाथ प्रताप पटेल पूर्व प्रधान ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एवं लाभार्थियों को मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बलराज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मन निधि, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, श्रम योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आदि योजनाओं की समस्त जानकारी लाभार्थियों को दी।
इस अवसर पर धनंजय राय मुन्ना मंडल अध्यक्ष रानी की सराय, डॉ0 आराधना त्रिपाठी खंड विकास अधिकारी, अजीत सिंह, मनोज पटेल, सूरज पटेल बीडीसी, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, आदि मौजूद रहे।