हमारी संस्कृति हमारी पहचान है: एसडीएम बेहट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर (बेहट)। स्थानीय शिक्षण-संस्था जनता इंटर कालेज में जिला प्रशासन की ओर से ‘हमारी संस्कृति हमारी पहचान’ के अंतर्गत संस्कृति उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी व भाजपा नेताओं ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

ब्रहस्पतिवार को कस्बे के शाकुम्भरी रोड स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में जिला प्रशासन की ओर से हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत संस्कृति उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के 8 स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है हमें अपनी संस्कृति को कभी भुलाना नही चाहिए। इस दौरान नायब तहसीलदार मोनिका चौहान,भाजपा युवा नेता संजीव कर्णवाल उर्फ़ बॉबी,भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल,मंडलध्यक्ष सुभाष सैनी, पंडित मुरारी झा,सभासद सत्य प्रकाश रोहिला के अलावा कालेज के प्रधानाचार्य ललित कुमार धीमान,अरुण कुमार गौतम,डॉ0 सुभाष चंद्र सागर, राकेश त्यागी,संजीव यादव,शिव कुमार, प्रदीप चौधरी सहित छात्र एवं छात्राए उपस्थित रही।