युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मार्टिनगंज-आजमगढ़ : विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के पल्थी बाजार स्थित शिव मंदिर से बुधवार को पूजा अर्चन के बाद भब्य श्री राम शोभा यात्रा अक्षत निमंत्रण का कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया भब्य श्री राम शोभा यात्रा गाजे बाजे संग निकाली गई।
जिसमें रथ पर सीता राम लक्षमण तथा पवन सुत बजरंगबली विराजमान थे जो पूरी बाजार में डोर टू डोर पहुंच कर अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण कर लोगों को 22जनवरी को जब अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्री राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन आप अपने-अपने घर पर दीपावली मनाए कार्य क्रम का नेतृत्व संयुक्त रुप से जिला प्रचारक विनय जी व वरिष्ठ भाजपा नेता डा0कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने किया।
शोभा यात्रा में सैकड़ो राम भक्त श्रद्धालु महिला पुरुषों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिनेश जायसवाल, इंद्रपति सेवक, पंकज सिंह जिलाकार्यवाह फूलपुर,सुनील दूबे ,सुबास गुप्ता, अजीत गौतम, कोमल सोनकर, रामचेत अकेला, जिलेदार मौर्य, महेंद्र दूबे, उदयराज सिंह, रामरूप पाल ,विकास सिंह, मान सिंह चौहान, मोनू मिश्र, विवेक जायसवाल, गुड्डू राजभर, प्रमोद पाल हृदय गुप्ता राजू सिंह आदि लोग उपस्थित थे।