स्टेट अवार्ड से नवाजे गये निर्यात शेख आरिफ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क


सहारनपुर। जनपद के निर्यातक शेख आरिफ को लखनऊ में स्टेट अवार्ड से नवाजा गया, जो जनपद के लिये गौरव की बात है। अवार्ड मिलने पर निर्यातकों ने हर्ष जताया है। एक्सपोर्ट कौंसिल इंडिया के मैंबर एवं सहारनपुर वुडकार्विंग मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव मौ-औसाफ गुडडू विशेष आमंत्रण पर निर्यातक शेख आरिफ को लेकर लखनऊ बैठक में शामिल होने पहुंचे। 

निर्यात को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित निर्यातकों की इस बैठक में फेमस इंडस्ट्रीज के निर्यातक शेख आरिफ को निर्यात क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्टेट स्तर पर सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान प्रदेश सरकार के कैबिनेट उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी, प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र,  औद्योगिक सचिव प्रांजल यादव व अमित मोहन द्वारा प्रदान किया गया। 

एक्सपोर्ट कौंसिल इंडिया के मैंबर एवं सहारनपुर वुडकार्विंग मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव  मौ-औसाफ गुडडू ने बताया कि निर्यातकों के लिये यह काफी अहम बैठक रही। जिसमें एक्सपोर्ट को कैसे बढाया जाये और इसकी परेशानियों को कैसे दूर किया जाये पर विचार विमर्श किया गया। औसाफ गुडडू ने बताया कि यह बैठक निर्यात के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इस बैठक में प्रमुख सचिव के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व निर्यातक मौजूद रहे।