माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर, विशेष समुदाय के विरुद्ध नारेबाजी कर बनाई थी रील

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

हरदोई। जिले के हरियावां इलाके में कुछ युवक जोश में होश खो बैठे और एक विशेष समुदाय के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। उन्होंने माहौल खराब करने के लिए विशेष समुदाय के प्रति भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया और पाकिस्तान भेजने की बात कहकर वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 युवक नारेबाजी कर रील बना रहे थे। फिर उन्होंने दंगा भड़काने के लिए उस रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसे लेकर लोगों ने हल्का इंचार्ज और स्थानीय पुलिस से शिकायत कर दी। जिस पर पुलिस ने हरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओदरा के मजरा गांव तरी इमामी पुरवा से कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया।

 पकड़े गए युवकों में अंकित पुत्र तुलाराम, विनोद पुत्र राम भरोसे निवासी इमामी पुरवा व अक्षय कुमार पुत्र शिवपाल, शिवम पुत्र अज्ञात निवासी तरी थाना हरियावाँ एवं अन्य दो अज्ञात हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह युवक और इन के साथी आए दिन धर्म विशेष के प्रति भड़काऊ टिप्पणी करते रहते है।

 जिनमें कुछ लोग समूहों में पोस्ट दंगा कराने की साजिश रचते है,लेकिन लोगों की सतर्कता के चलते यह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होते है। इनके तौर तरीकों से पता चलता है कि यह लोग किसी संगठन के इशारे पर कार्य कर रहे है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त था, लेकिन कुछ होने से पहले ही हरियावां पुलिस ने मामले को कंट्रोल कर लिया। हरियावां थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने अंकित कुमार,विनोद, अक्षय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। 

जिन्होंने माहौल खराब करने के लिए धर्म विरोधी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। साथ ही वीडियो में तीन अन्य बाइक सवार दिख रहे है। जिन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।