देखे कब से कर सकते हैं रामलला के दर्शन? ये है मंदिर में प्रवेश करने का समय और तारीख

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों का उत्साह और खुशी की कोई सीमा नहीं है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत और कई वीवीआईपी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नजर आए। रामलला की मूर्ति कई दिनों से इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसके बाद लोग इनके दर्शन करने के लिए लालायित हैं, लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि अब आपकी प्रतिक्षा का अंत हुआ।

जी हां, अब आम जनता भी रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या मंदिर में जा सकती है। आइए जानते हैं, कब से आप मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं और दर्शन करने के लिए आपको क्या प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ेगी।

कब से कर सकते हैं रामलला के दर्शन?

आज यानी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद भक्तजन मंदिर में प्रवेश कर रामलला के साक्षात दर्शन कर पाएंगे और उनकी आरती में सम्मिलित हो पाएंगे।

रामलला के स्वागत के लिए लाखों लोग उत्साहित थे, जिसके बाद यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगने वाला है। राम जन्मभूमि पर स्थित होने की वजह से, राम भक्तों के लिए इस मंदिर का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के बाल स्वरूप की मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित किया गया है।

क्या है आरती का समय?

अयोध्या राम मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार, मंदिर में दर्शन के लिए भक्तजन सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 11:30 बजे तक आ सकते हैं। इसके बाद संध्या दर्शन के लिए दोपह 2 बजे से लेकर शाम 7 बजे के बीच आ सकते हैं।

रामलला के दर्शन के साथ-साथ आप उनकी सुबह और संध्या की आरती में भी सम्मिलित हो सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको पास बुक करने होंगे। आरती के लिए मिल रहे पास फ्री हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले बुकिंग करवा के पास लेने होंगे। पास दो तरीकों से बुक किया जा सकता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन।

ऑनलाइन पास बुकिंग राम मंदिर की वेबसाइट पर होगी और ऑफलाइन बुकिंग के लिए श्री राम जन्मभूमि के कैम्प ऑफिस जा कर ले सकते हैं। इसके लिए आपको वैलिड गर्वरमेंट पहचान पत्र दिखाना होगा, तभी आपको पास मिलेंगे।

सुबह की शृंगार आरती के लिए आपको एक रात पहले बुकिंग करनी पड़ेगी और संध्या आरती के लिए आधा घंटा पहले जाना पड़ेगा। बिना पास के आपको मंदिर में प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा। इसलिए अगर आप रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, तो पास बुक करवाएं और अपनी गवरमेंट आईडी साथ लेकर जाएं।

आपको बता दें कि मंदिर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई अन्य वीवीआईपीज (VVIPs) को आमंत्रित थे। प्रधानमंत्री ने रामलला की 51 इंच ऊंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।

इस मूर्ति पर भगवान विष्णु के दस अवतारों और सनातन धर्म के महत्वपूर्ण चिन्हों को भी दर्शाया गया है। सुंदर वस्त्र और आभूषणों में रामलला की छवि देखते ही बनती है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया था, चारों ओर फूल और भगवान राम के कट आउट, आदि से सजाया गया है। इसलिए एक बार आपको भी रामलला के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।