युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
साल 2023 में कई स्टार किड्स ने सिनेमा जगत में अपना डेब्यू किया, इस लिस्ट में सुहाना खान, खुशी कपूर, अलिजेह अग्निहोत्री, राजवीर देओल और अगस्त्य नंदा तक का नाम शामिल है। इसी तरह साल 2024 में भी इंडस्ट्री के कई स्टार किड्स के डेब्यू की चर्चा जोरों पर हैं। इनमें से कई स्टार किड्स के फिल्म की घोषणा भी हो चुकी है, चलिए आपको बताते हैं कि इस साल इंडस्ट्री के किन सितारों के बच्चे बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरेंगे।
इस लिस्ट में पहला नाम रवीना टंडन की बेटी राशा थदानी का है। राशा अपने डेब्यू से पहले ही स्टार बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके ढेरों फॉलोवर्स हैं, जहां वे अपने फैंस से रूबरू होती हैं। वहीं अगर बात करें उनकी डेब्यू की तो चर्चा है कि वे साउथ सिनेमा में दस्तक देंगी। कहा जा रहा है कि राशा राम चरण की फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी।
वहीं, इस लिस्ट में अगला नाम संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर है, जो अक्सर अपने हॉट लुक्स और अपनी डासिंग से चर्चा में रहती हैं। कहा जा रहा है कि शनाया भी इस साल साउथ इंडस्ट्री से अपना डेब्यू करेंगी। वे मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभा' में नजर आएंगी।
इस लिस्ट में अगला नाम ऋतिक रोशन की चेचरी बहन पशमीना रोशन का है। पश्मीना शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क के रीमेक से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी। गौरतलब है कि इश्क-विश्क साल 2003 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की भी इस साल डेब्यू करने की चर्चा है। वे करण जौहर की फिल्म 'सरजमीन' से बॉलीवुड में कदम रखेंगे। हालांकि, अभी तक इसकी आधाकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। वहीं, चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे इस साल इंडस्ट्री में दस्तक दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि अहान यशराज फिल्म से अपना डेब्यू करेंगे।