प्रेक्षा ग्रह में सड़क सुरक्षा संबंधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह फतेहपुर में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव, परिवहन, उ0प्र0 शासन,  एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में कर्म योग एवं सड़क सुरक्षा संबंधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव, परिवहन, उ0प्र0 शासन ने कहा कि फतेहपुर में सड़क सुरक्षा में विजय, फतेह दिलाना सभी लोगो का सहयोग अपेक्षित है। फतेहपुर बहुत पुराना जनपद है लगभग 30 लाख की आबादी है, 400 इंटर कॉलेज एवं 75 डिग्री कॉलेज है।

 सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत गंभीरता से लिया जाय और समन्वय व चिंतन के साथ सकारात्मक से जन जागरण किया जाय। उन्होंने कहा कि भगवत गीता के कई श्लोकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बचाव के बारे में जानकर दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने बच्चो को वाहन से चलाते समय बात मोबाइल से बात न करना, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाए, नशे की हालत में वाहन न चलाए आदि के बारे में बताए। भगवान श्रीराम नाम एक पवित्र शब्द है, वह चेतन जिसका नाम श्रीराम है वही सत्य है। 

चेतना हमेशा सजग होती है। भगवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने श्री अर्जुन को उपदेश दिया है कि जीवन अमर है यह न कभी नहीं मरता है। जिन व्यक्तियों को जो कार्य सौंपे जाय को उद्देश्य मनाकर अपने कर्त्तव्य का पालन करते हुए निर्वाह करे। मनुष्य का जीवन बड़े सौभाग्य से मिलता है, को समाज के हितों को ध्यान में रखकर समाज की सेवा की जाय तभी जिला, प्रदेश, देश विकसित होगा। 

इस मौके पर श्री राम कृष्ण गोस्वामी, श्री अशोक पाठक, समाज सेवी श्री अशोक तपस्वी ने कर्म योग एवं सड़क सुरक्षा पर भागवत गीता के श्लोकों के माध्यम से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।