राहुल की कप्तानी में अब ये खिलाड़ी टीम में लगाएंगे चार चांद..

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आईपीएल 2024 के ऑक्शन के बाद सभी टीमों की तस्वीरें साफ़ हो चुकी हैं. ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो क भी खूब जलवा रहा. कुछ टीमों के कप्तान बदले तो कुछ टीमों ने बड़ी बोली लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन इन सबके बीच बेहद ही सूझबूझ तरीके से ऑक्शन से होते हुए कप्तान केएल राहुल की टीम ने अपने टीम में बाकी बचे स्लॉट को भरने का काम किया. 

केएल राहुल की कप्तानी में साल 2022 में आईपीएल की दुनिया में कदम रखने वाली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले सीजन में ग्रुप स्टेज में तीसरे स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुई, जिसके बाद एलिमिनेटर राउंड में उनका मुकाबला नंबर चार पर रहे आरसीबी हुआ और टीम हार कर बाहर हो गई. उसके बाद लखनऊ की टीम ने अलगे सीजन साल 2023 में अपनी पिछली गलती दोहरा गई और एक बार फिर टीम तीसरे स्थान पर रही और एलिमिनेटर राउंड में मुंबई इंडियंस से हार गई.

आईपीएल 2024 के ऑक्शन में लखनऊ टीम ने अच्छी बिडिंग की और क्योंकि उनके पास पर्स में सबसे कम 13 करोड़ 15 लाख और इसमें 2 विदेशी खिलाड़ी सहित कुल 6 खिलाड़ी खरीदने थे. लखनऊ ने समझदारी दिखाते हुए खिलाड़ी खरीदने के बावजूद 95 लाख रुपये अपने पर्स में बचा भी लिए.

लखनऊ टीम की संभावित प्लेइंग 11: 

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा/आयुष बदोनी, शिवम मावी, मार्क वुड/नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान/यश ठाकुर

ऑक्शन 2024 के बाद कैसी दिख रही है लखनऊ की टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली और मोहम्मद अरशद खान