यातायात नियम को अनदेखा कर ,गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रक्टर ट्राला

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कटरा बाजार /गोंडा । बलरामपुर चीनी मिल इकाई मैजापुर गन्ने की पेराई का सीजन आते ही किसान डीजल बचाने के लिए ट्रैक्टर में ट्राला से ओवरलोड गन्ना मिल ले जा रहे है किसान जोखिम उठाकर इस खतरे की अनदेखी कर रहे हैं। किसानों और गन्ना सप्लायरों की यह मनमानी कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। जिससे राहगीरों में डर का माहौल बना हुआ है,प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जबकि डीएम का आदेश है कि बिना रिफ्लेक्टर कोई भी ट्रक या ट्रॉली नहीं चलेगी। फिर भी गन्ने की ढुलाई में ऐसे वाहन लगाएं जा रहे हैं।

जिनके बीमा या फिटनेस प्रमाण पत्र तक नहीं है। चीनी मिलों को गन्ना क्रय केदो से भेजा जाता है लेकिन चैकिंग के दौरान बाइक सवार को आसानी से रोक लेने वाली पुलिस को गन्ने से भरे ओवरलोड वाहन दिखाई ही नहीं देते। ओवरलोड गन्ना लदे वाहनों से सड़क पर गन्ना गिरता रहता हैं। कुछ माह पहले गन्ने के ट्राली गन्ना  गिरने से एक बाइक सवार की मौत भी हो चुकी है। इस संबंध में मिल प्रसाशनिक अधिकारी सौरभ गुप्ता ने बताया कि कोहरे का सीजन आते ही शुगर मिल प्रबंधन किसानों को जागरूक करने में कसर नहीं छोड़ता। पुलिस, परिवहन विभाग के साथ शुगर मिल प्रबंधन रात के समय मिल में आने वाली बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाते हैं।