ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर। शासन की मंशानुरूप संम्पूर्ण थाना समाधान दिवस असोथर थाना परिसर में ज़िलाधिकारी सी0 इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने संयुक्त तत्वाधान में जन समस्याओं को सुना।

 उन्होंने राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि समाधान दिवस के समाप्ति के उपरांत मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के सामने नियमानुसार त्वरित गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करके निस्तारित किया जाय । असोथर के पंकज तिवारी ने अपने धान का सत्यापन कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया, के संबंध में नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि तत्काल सत्यापन की कार्यवाही की जाय। 

जिलाधिकारी महोदया द्वारा राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व लेखपाल को अपरान्ह 03 बजे बाद संबंधित प्रार्थना पत्रों की स्थलीय/अभिलेखीय जांच कर नियमानुसार निस्तारण करते हुए सांय 06 बजे तक रिपोर्ट से अवगत करानें हेतु निर्देशित किया गया। आवेदन पत्र के निस्तारण के समय यदि पुलिस बल की आवश्यकता है तो पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर समस्याओं को समय सीमा के अन्तर्गत उनका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षकगण, थानाध्यक्ष, जिला सूचना अधिकारी, लेखपालगण सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।

तत्पश्चात असोथर के ग्राम पंचायत बौंडर में बने अस्थाई  रैन बसेरा एवं अलाव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया, जिसमे पाया गया कि अलाव पर्याप्त मात्रा में कस्बे में जल रहे है एवं रैन बसेरा गांव में काफी अंदर स्थित है और रैन बसेरा में रुकने के लिए कोई व्यक्ति मौके पर उपस्थित नहीं है। 

जिलाधिकारी महोदया द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत असोथर को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल ही असोथर कस्बे शहर में अस्थायी रैन बसेरा बनाया जाय और समाचार पत्रों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। 

जिससे वहां बाहर से आने वाले यात्रियों को उसका लाभ मिल सके। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पानी पीने की समस्या काफी है और जो पानी की टंकी बनी है वह लगभग 10 वर्ष पूर्व की बनी है। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता जल निगम सुश्री तूलिका से दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी की गई। उन्होंने  ग्रामवासियों को अवगत कराया कि यह पानी की टंकी ग्राम पंचायत से बनी है। 

अब सर्वे कराकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जल्द ही पानी की समस्या आप लोगो की खत्म हो जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत असोथर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।