युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बहराइच । प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर व अन्य के साथ चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव जी के निर्माणाधीन स्मारक स्थल पर पहुॅच कर महाराजा सुहेलदेव जी की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इसके पश्चात् स्मारक स्थल पर विकास परियोजना मन्दिर, घाट, महाराजा सुहेल देव की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल, हार्टिकल्चर एवं लैण्ड स्केपिंग, सभागार सहित अन्य निर्माण कार्यों का जायज़ा लेते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार निषाद, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, सीओ सिटी राजीव कुमार सिसोदिया, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र, पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।