युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मार्टिनगंज /आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश में स्थित ओम प्रकाश विद्यालय के पीछे स्वर्गीय ओम प्रकाश मिश्र जी की स्मृति में श्री मिश्र के पौत्र प्रद्युमन मिश्र के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन श्री ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप ऑफ इंस्ट्यूट के चेयर मैं श्री कृष्ण कांत मिश्र ने 15 जनवरी को फीता काट कर किया था जिसके चौथे दिन खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन करने लालगंज लोकसभा से पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज अपने सयोगियो संग कार्यक्रम में पहुंचे।
जहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से कहा की खेल को हमेशा खेल के भावनाओ से खेलना चाहिए न कि द्वेष की भावना से जब कोई भी खेल प्रेम व आपसी भाई चारा के साथ खेलते हैं तो वहां हमारे बीच एक नई उमंग और एक नए रिश्ते की शुरुवात होती है और आप ही जैसे ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी कभी प्रदेश, देश का व विश्व स्तर पर नाम रोशन करेंगे । वही श्री सरोज ने अपने बारे में बताते हुए कहा की मैं अब कभी किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में नही जाता हुआ क्योंकि बहुत पहले मैं करीब 10वर्ष पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वोत्तर भाग में एक क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने गया था जहां दो खेलाडियो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
तभी एक खिलाडी ने दूसरे खेलाडी के सर पर बल्ले से मारा जिससे उसकी वही डेथ हो गई और दूसरी बार करीब 6 वर्ष पहले लोगो के बहुत कहने पर अपने ग्राम सभा के बगल में हो रहे क्रिकेट टोर्नामेट कार्यक्रम में उद्घाटन करने पहुंचा तो वहां भी पिच पर ही दो टीमों में गेंद को लेकर बहस हो गई देखते ही देखते दोनो की आपस में बात इतनी बढ़ गई की मार पीट हो गई जहां किसी का सर फट गया तो किसी का हाथ पैर टूट गया जिससे क्रिकेट को बंद करना पड़ा इस लिए मैं कभी क्रिकेट प्रोग्राम में नहीं जाता है और आज बहुत बुलाने पर आप सबके के बीच बहुत डरते डरते कार्यक्रम में सहभागी होने आया हूं वहीं सांसद जी ने मैच में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया यह अलग बात है ,
कार्यक्रम से जाने हेतु सांसद जैसे ही मंच से उतरे की अचानक एक खिलाड़ी चक्कर खाकर फील्ड में गिर गया और मुख से खून बहने लगा जिससे मौके परअफरा तफरी मच गई हलकी आयोजकों द्वारा फस्ट टिटमेंट देने व काफी मशक्कत के बाद युवक को होश आया वहीं इसी घटना तीसरी बार देख सांसद जी कार्यक्रम से नौ दो इज्ञारह हो गए वहीं उपस्थित पत्रकारों की टीम ने सांसद से तीसरी बार क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में उपस्थित होने और फिर अचानक इसी घटना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा की इसी लिए मैं जाता नही हूं। जहा उपस्थित रहे ग्राम प्रधान विशाल कुमार,मोनू कुमार,संदीप,राजू,विजय यादव, साहब लाल आदि।