’लो फिर आया हूँ साल नया रखना तुम ख्याल नया’

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी सम्पन्न

बाड़मेर : अन्तर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद और राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वाधान में एक नव वर्ष की काव्य गोष्ठी का आयोजन डॉ० बंशीधर तातेड के मुख्य आतिथ्य गोरधनसिह सोढा डॉ० रामकुमार जोशी कवि गौतम संखलेचा चमन के विशिष्ट आतिथ्य एवं युवा सरपंच जितू परमार की अध्यक्षता में स्थानीय पैन्नशनर समाज भवन गाँधी चौक में आयोजन किया गया ।

काव्य गोष्ठी का आगाज गोरधनसिंह सोढ़ा ‘जहरिला’ आओ नव सपन संजाएँ अपनी संस्कृति हम अपनाएँ रामकुमार जोशी घनघोर अंधेरा छाया है छुपके से नव वर्ष आया है पवन संखलेचा नमनः नव वर्ष उमंग लाने वाला है । 

मुकेश बोहरा ‘अमन’ ने शुरू जनवरी खत्म दिसम्बर तारीखों का खेल अनूठा राणाराम अभि गोयल किताबों में खोई जिन्दगी रात ज्यूं कटती जिन्दगी स्वरूप पंवार नई नई खुशियां लेकर नया साल अब आया है। मेघराज श्रीश्रीमाल रामलला मंदिर में विराजेंगे रेल चलेगी बम्बई नये साल में रूपाराम जॉगीड झुलसता जेठ मास एक वर्ष बीत गया जेठानंद पंवार यारों मेरे तुम करो मुहब्बत क्या रखा है नफरत में दिलीप कुमार राठी चौईच तुम्हारी ये हक है। 

तुम्हारा जीत परमार समझो तो एक प्रीत हू हकीकत में गीत हूँ। ममता तरणी रिश्तों की डोरियों में विश्वास के बिना फूल नहीं खिलते गौतम संखलेचा ‘चमन’ लो फिर आया हूँ। साल नया रखना तुम ख्याल नया नीलम जैन दौड रहा आदमी नचा रही है। रोटियाँ गणेश दास केला आरंभ नव वर्ष के आगमन पर हो जाएँ फिदा अंतः में वरिष्ठ कवि डॉ० बंशीधर तातेड़ ने रोशन हो गई रात क्या बात है। 

बिन बादल बरसात क्या बात है। सुनाकर तालियां बटोरी। कवि मुकेश अमन की दो पुस्तके आज लोकार्पण होने पर सभी कवियों की तरफ से शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री नीलम जैन ने किया गौतम चमन ने सभी आगन्तुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।