राम दरबार की झांकी में झूमता रहा जनमानस, जगह जगह हुआ प्रभु श्री राम का बंदन और पूजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

जहानागंज आजमगढ़ : 22 जनवरी सोमवार के दिन जब अयोध्या में प्रभु श्री रामचंद्र की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही थी तो इस अवसर पर जहानागंज के विभिन्न गांव के प्रत्येक मंदिरों पर एवं अनेक सार्वजनिक स्थानों पर कहीं सुंदर कांड तो कहीं राम नाम का संकीर्तन तो कहीं झांकी तो कहीं प्रभु की फोटो के साथ पूजन बंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्षेत्र का सबसे आकर्षक कार्यक्रम रहा बरह तिर जगदीशपुर में  प्रभु श्री राम दरबार की निकली झांकी। 

जिसमें रथ पर मर्यादावादी पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भैया लक्ष्मण माता जानकी पवन पुत्र हनुमान जाम वंत एवं उनके सहयोगी गण विराज मान थे ।झांकी गांव की रामलीला मैदान से होते हुए गांव के उत्तरी छोर पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर शिव मंदिर गांव का भ्रमण करते हुए झांकी जब बाजार पहुंची तो बाजार वास के लोग भी शामिल होकर झूम कर नाचने लगे इस दृश्य को हर कोई अपने कमरे में कैद करना चाह रहा था झांकी का नेतृत्व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज पांडेय एवं युवा नेता संजय राय कर रहे थे। 

झांकी बाजार का भ्रमण करते हुए मुख्य चौक पर राम जानकी मंदिर पहुंची जहां श्री राम नाम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा तमाम महिलाओं ने अपने-अपने दरवाजे पर भगवान की आरती उतारी इस तरह का मनमोहक दृश्य देखने के लिए हर किसी की आंखें परेशान थी जो महिलाएं घर से बाहर निकल नहीं पा रही थी वह भी घर के अंदर से प्रभु श्री राम का दर्शन कर रही थी सड़कों पर जैसे लग रहा था की तमाम राम भक्त उतर आए हैं और पूरा इलाका राममय हो गया है। 

इसी कड़ी में मवेशी खाना पर स्थित शिव मंदिर पर विजय कुमार सिंह भक्कू के नेतृत्व में सुंदर पाठ का आयोजन किया गया बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल मद्धेशिया पिंटू जायसवाल के नेतृत्व में भंडारा आयोजित किया गया था झांकी बाजार होते हुए पुनःरामलीला मैदान पहुंची और उसके बाद एक भव्य भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।