बाल योगेश्वर दास महाराज ने शहीदों की याद में लगाया फलों का प्रसाद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा। राधाकुंड में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश के अमर शहीदों की याद में राधाकुंड संगम पर फलों का भोग राधा रानी को अर्पित किया गया। यह कार्यक्रम बाल योगेश्वर दास महाराज बद्रीनाथ वाले के सानिध्य में हुआ। विदित हो महाराज इस कार्यक्रम को काफी वर्षों से करते हुए चले आ रहे हैं। अमर शहीदों की याद में हुए कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से शहीदों के परिजन इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

 राधा कुंड राधा रानी के जयकारों से गूंज उठा। रविवार को राधा दामोदर मंदिर पर हवन पूजन कार्यक्रम किया गया। राधा कुंड की परिक्रमा कर राधा कुंड संगम पर गिरिराज जी की पूजा अर्चना की गई। कुंड पर भजनों की धुन पर श्रद्धालु मस्ती से झूम उठे। सायं को हुई रंग बिरंगी आकर्षक रोशनी सबके मन को मोह रही थी।  सोमवार को आज महाराज अपने भक्तों व बृजवासियों के साथ गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा भजन कीर्तन करते हुए करेंगे। 

बाल योगेश्वर दास महाराज ने कहा कि भगवान को प्रेम के फलों का प्रसाद अति प्रिय है। फलों के प्रसाद का अलग महत्व है। राधा रानी की प्रेरणा से यह सब संभव है। यहां के कण कण में राधा रानी का वास है। श्री राधा रानी श्री कृष्ण भगवान की अल्हाद शक्ति हैं। श्री राधा रानी की कृपा के बिना भगवान कृष्ण की प्राप्ति नहीं हो सकती है। देश के अमर शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित हैं। इस कार्यक्रम को देखने के लिए संगम के घाट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।