राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के दाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार उम्मीदवारों के निर्वाचन में होने वाले प्रचार प्रसार में प्रयोग होने वाली सामग्रियों के व्यय की दर निर्धारण की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई। 

उन्होंने कहा कि समाग्रियो की रेट लिस्ट को ध्यानपूर्वक देख ले । राजनैतिक दलों द्वारा रेट लिस्ट में अंकित मैरिज लान की दर में संशोधन की बात कही, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि अपने पड़ोसी जनपदों से मैरिज लान की दर को मंगवा ली जाय, के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग से भी संपर्क कर इस विषय पर विस्तृत जानकारी लेकर संशोधित लिस्ट मंगवा ली। 

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला सूचना अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित भाजपा के कुलदीप भदौरिया, सपा बीरेंद्र यादव, बसपा से गाजीअब्दुर रहमान गनी, श्रीराम पटेल आदि उपस्थित रहे।