युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सजाओ दीप से थाली प्रभु श्री राम आये हैं
मनाओ आज दिवाली प्रभु श्री राम आये हैं
असत्य पर सत्य पड़ा भारी प्रभु श्री राम आये हैं
जिनकी शोक में माता,दरस को विकल नगरवासी
बजाओ ढोल और ताशे कुशल चारो धाम आये हैं
सजाओ दीप से थाली...
मंगलचारण से पावन हुई है आज अवधपुरी
प्रसन्न हैं आज जन-जन और नहीं है अब कोई दूरी
संग जानकी,लखन भी आज मुख मुस्कान सजाये हैं
सजाओ दीप से थाली...
सुमन बृष्टि, सुमंगल गान देवलोक में हुआ गुणगान,
रिपु जन को आये जीत, प्रभु आज अयोध्या-धाम,
जिनके विरह में खग-कुल, वो श्री-धाम आये हैं,
सजाओ दीप से थाली...
डॉ. रीमा सिन्हा (लखनऊ )