राष्ट्र की आधारशिला हैं युवा: जसवंत सैनी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। औधौगिक विकास एवं राज्य मंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र और समाज की आधारशिला होता है, इस समाज में युवाओं की जैसी गतिविधियां होंगी वैसे ही राष्ट्र का निर्माण होगा। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम युवाओं को सही दिशा देने का काम करें जिससे कि राष्ट्र की दशा भी सही हो।

उक्त विचार उन्होंने नेहरू युवा सहारनपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 के एक कार्यक्रम ग्राम सब्दलपुर मे स्थित सदन इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रकट किए। 

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी शुभम जैन ने स्वामी विवेकानंद सरस्वती के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, युवाओं का आवाहन किया कि वे अपने समाज और राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सहायक बने। क्योंकि राष्ट्रीय एकता में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका होती है जिसकी आज महती आवश्यकता भी है। 

उन्होंने कहा है कि आज राष्ट्रीय एकता को विदेशी ताकतों का सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत बड़ा खतरा हो सकता है क्योंकि आज का युवा ही सर्वाधिक सोशल मीडिया यूज करता है। इसलिए युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह राष्ट्रीय एकता बनाएं रखने के लिए के लिए ही सोशल मीडिया का सदपयोग करें। इस अवसर पर सधन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य वैभव सैनी एवं मण्डल अध्यक्ष किशोर चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष हिमांशु सैनी,  सुनील आर्य, नितिन आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 के अंतर्गत माननीय राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी ने नेहरू युवा केंद्र सहारनपुर के 25 स्वयंसेवकों को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग हेतु हरी झंडी दिखाई।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा योगा, नृत्य, भाषण आदि प्रतियोगिताएं भी की गई तथा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करने वालो को सर्टिफिकेट एवं मीमेन्टो आदि देकर सम्मानित किया गया। जबकि कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय सैनी, आकाश शर्मा, नवीन कुमार, ईशान गौर, प्रियंका, रूपा, शाकिर गौर आदि मौजूद रहे है। कार्यक्रम में लगभग 150 युवा एवं युवतियों ने भाग लिया।